पूर्णिया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए होनेवाले मतदान कार्य की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा चुनावी प्रक्रिया का एक अहम चरण ईवीएम, सीयू और वीवीपीएटी मशीनों का विधानसभा-वार अलग करने का कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया गया. इस प्रक्रिया की निगरानी स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की और उन्होंने स्वयं विखण्डीकरण स्थल पर लागातार जाकर सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा भी की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है और पारदर्शिता उसकी सबसे बड़ी पहचान. ईवीएम का विखंडीकरण का कार्य इसीलिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ताकि जनता का विश्वास इस प्रक्रिया पर और सुदृढ़ हो. पूर्णिया में इसे पूरी सटीकता और सुरक्षा के साथ पूरा किया गया है. वेयरहाउस परिसर की निरंतर निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है और प्रत्येक चरण का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल निष्पक्ष चुनाव कराना है, बल्कि जनता के भीतर यह भरोसा भी स्थापित करना है कि हर वोट सुरक्षित है और हर प्रक्रिया पारदर्शी है.
सभी बीयू, सीयू और वीवीपीएटी मशीनों का विखण्डीकरण पूर्ण
ईवीएम नोडल पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सातों विधानसभा क्षेत्रों की सभी बैलेट यूनिट (बीयू) और कंट्रोल यूनिट (सीयू) के विखण्डीकरण का कार्य पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार तक सभी बीयू और सीयू का कार्य समाप्त कर दिया गया है, जबकि वीवीपीएटी मशीनों का विखण्डीकरण कार्य अंतिम चरण में है. सभी मशीनों को विधानसभा वार सीरियल नंबर के अनुसार व्यवस्थित रूप से रक्षित किया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे कार्य को सख्त सुरक्षा के बीच और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरा किया जा रहा है. सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त तैनाती से वेयरहाउस क्षेत्र में 24 घंटे कड़ाई से निगरानी सुनिश्चित की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

