24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवाद करने 20 को पूर्णिया पहुंचेंगे तेजस्वी, राजद ने शुरू की तैयारी

राजद ने शुरू की तैयारी

पूर्णिया. आसन्न चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपनी कवायद शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 20 दिसंबर को पूर्णिया पहुंच रहे हैं. वे यहां दर्शन एवं संवाद कार्यक्रम में में शिरकत करेंगे. राजद की जिला ईकाई और इसके आनुषांगिक संगठन तैयारियों में जुट गये हैं. शुक्रवार को पार्टी के जिला प्रभारी पूर्णिया पहुंचे और बैठक आहूत कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. राजद के जिला कार्यालय में आहुत जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिला के संगठन प्रभारी सह विधान परिषद सदस्य मोहम्मद कारी सोहेब ने 20 दिसंबर के प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम की रूप-रेखा रखी और कई आवश्यक निर्देश दिए. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास और संचालन प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा कर रहे थे. जिला के संगठन प्रभारी मो. सोएब ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिले के सभी पंचायत अध्यक्ष, सभी प्रखंड के पदाधिकारी एवं जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी सहित सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी ही मुख्य रूप से शामिल होंगे. जिला प्रभारी ने सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रभारी को सभी पंचायत अध्यक्षों की बैठक प्रखंड स्तर पर कर सभी को इसकी सूचना देने और 20 दिसंबर के कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को अपने-अपने प्रकोष्ठों के वरिष्ठ नेताओं की सूची एवं प्रखंड अध्यक्ष को पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड कमेटी की सूची जिला कार्यालय को अविलंब समर्पित करने को कहा. श्री दास ने कहा कि बिना प्रवेश पत्र के किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इस बैठक में प्रदेश महासचिव अमोद कुमार मंडल, प्रदेश महासचिव सह प्रमुख मो. शाहनवाज आलम, प्रदेश सचिव राजेश कुमार मंडल, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रगति रजक, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर ब्रह्मचारी, कुलदीप पासवान, आफताब अहमद, सिकंदर दास, मोहम्मद बिस्मिल, जिला उपाध्यक्ष रुस्तम खान, कृष्ण कुमार राय, उमेश पासवान, जिला महासचिव पंकज कुमार मंडल, मोहम्मद इम्तियाज, दिनेश यादव, शांतनु घोष, अंजनी शाह, जिला प्रवक्ता आलोक राज, सुनील कुमार सन्नी, मोहम्मद सागिर आलम, मिन्नत खान, अमरदीप यादव, नीलकमल, मंटू कुमार सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड प्रधान महासचिव एवं पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे. फोटो:6 पूर्णिया 11- बैठक को संबोधित करते संगठन प्रभारी मो कारी सोहेब.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel