प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने अमौर थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में मो मजहर साकिन खुनखनी, वार्ड नं. 11, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णिया सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए कांड में संलिप्त मुख्य आरोपी मो मजहर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक दिनांक 9.8.2025 को सुबह 9.30 बजे गांव में मेला देखने जा रही थी. रास्ते मो मजहर अपने सहयोगियों साथ मिलकर किशोरी को जबदस्ती बाइक पर बिठाकर सुनसान जगह में एक बांस झाड़ में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग गया. शाम में करीब छह बजे कुछ लोगों ने उक्त बांस झाड़ के समीप पीड़िता को बेहोशी की हालत में देखा. ग्रामीण चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराने पर वह होश में आयी और रोते-बिलखते हुए आपबीती सुनायी. आरोपितों ने पीड़िता के परिवार को धमकी भी दी. थानाध्यक्ष आवधेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर अमौर थाना कांड संख्या 365/25 के तहत दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया जिसमें मुख्य आरोपी मो मजहर समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. कांड के अनुसंधान के क्रम में एसआई राघवेन्द्र कुमार व एसआई अनन्त राम ने पुलिस बल के साथ खुनखुनी गांव में छापेमारी कर मुख्य आरोपी मो मजहर को गिरफ्तार कर लिया .पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच में भेजा जा रहा है और जांचोपरांत न्यायालय में 164 का बयान कलमबंद कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

