पूर्णिया. बायसी प्रखंड की मीनापुर पंचायत में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में प्रावधानों के विपरीत अपात्र लाभुकों को योजना का लाभ देकर सरकारी राशि का भुगतान करने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने उक्त योजनाओं की जांच के लिए त्रि-सदस्यीय जांच टीम गठित की है. गठित टीम में भूमि सुधार उप समाहर्ता,बायसी,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बायसी एवं निदेशक, एन०ई०पी०, डीआरडीए, पूर्णिया शामिल है.संयुक्त जांच दल के प्रतिवेदन में अनियमितता प्रकाश में आने के बाद संबंधित पंचायत रोजगार सेवक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, बायसी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. अनियमितता की राशि वसूली के लिए कार्रवाई भी प्रारंभ कर दिया गया है. साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है. तथ्यों को छुपाकर योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी पर भी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है