बीकोठी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकोठी में जिला अंतर्गत यक्ष्मा टीबी कार्यक्रम से जुड़े कार्यों एवं मरीजों के मासिक प्रतिवेदन के अनुरूप भौतिक समीक्षा के लिए जिला से तीन सदस्यीय टीम का आगमन हुआ. टीम ने टीबी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान टीबी लैब का निरीक्षण कर सभी आवश्यक बिंदुओं की जांच की. स्वास्थ्य परिदर्शक राजनाथ झा ने औषधि भंडारण एवं अन्य संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. डीपीएस राजेश शर्मा ने ट्रीटमेंट कार्ड एवं एमडीआर टीबी मरीजों से संबंधित अभिलेखों की समीक्षा की. टीम ने अधिक से अधिक निक्ष्य मित्र बनाने पर विशेष बल दिया. इस अवसर पर डॉक्टर अजय कुमार, मिथिलेश कुमार, छोटेलाल कुमार, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक अमित कुमार सुमन, यक्ष्मा सहायक कमल चौधरी, यक्ष्मा सेवक बिनोद कुमार पंडित, अंकुश कुमार, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार, एएनएम पूजा कुमारी, बरखा कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, आशा कार्यकर्ता सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

