पूर्णिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री मरहूम हाजी तस्लीमुद्दीन जयंती पर के मौके पर आगामी चार जनवरी को कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, पूर्णिया द्वारा समारोह आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर बायसी के नव निर्वाचित विधायक गुलाम सरवर को सम्मानित किया जाएगा. उक्त जानकारी के डीओके सचिव तनवीर मुस्तफा उर्फ़ मुन्ना ने दी, उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब के राजनैतिक-सामाजिक पहलुओं के साथ-साथ विधायक गुलाम सरवर के संघर्षों की चर्चा होगी , यह कार्यक्रम इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल, रूई गोला, माधोपाड़ा में चार जनवरी रविवार को दो बजे से होगा, तनवीर मुस्तफा ने लोगों से इस कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

