पूर्णिया. बुधवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में बीएससी नर्सिंग प्रथम बैच के स्टूडेंट्स ने लैम्प लाइटिंग के साथ साथ मरीजों की सेवा और अपने कार्यों के प्रति समर्पण की शपथ ली. इस अवसर पर समारोह आयोजित कर कॉलेज के प्रथम बैच 2024-25 के कुल 59 स्टूडेंट्स को शपथ दिलायी गयी. मौके पर जीएमसीएच प्राचार्य प्रो डॉ हरिशंकर मिश्र, एकेडमिक इंचार्ज वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एके झा, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या प्रेमलता ने लैंप लाइटिंग में शामिल सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए हमेशा मानवता की सेवा के लिए खुद को समर्पित रहने की सीख और शुभकामनाएं दी. इस दौरान विभिन्न छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए आयोजन को और भी शानदार बना दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीएमसीएच के प्राचार्य हरिशंकर मिश्रा, डॉ एके झा, बीएससी नर्सिंग की प्राचार्य प्रेमलता देवी, उपाधीक्षक भरत कुमार, डॉ दीनबंधु, डॉ कनिष्क कुणाल, डॉ पंकज कुमार, डॉ प्रेमप्रकाश, डॉ ऋचा झा, एथिक्स कमेटी के सदस्य संजय पटवा, नर्सिंग की रीता मैडम सहित अनेक छात्र और छात्राओं व कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

