बनमनखी. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के विभिन्न पहलुओं एवं लाभों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने के लिए जीएल एम काॅलेज बनमनखी में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया.इस अवसर पर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के सहायक निदेशक इमरान खान ने विशेषज्ञ के रूप में योजनाओं की विस्तृत जानकारी छात्रों को प्रदान की. छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह योजना उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी और विद्यार्थियों को किसी भी आर्थिक कठिनाई से जूझना नहीं होगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए काॅलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने कहा कि सात निश्चय योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है. इसका उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, कौशल विकास एवं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है.कार्यक्रम में विशेष रूप से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर चर्चा की गई. इस क्रम में बाबुल कुमार शर्मा,लेखापाल तथा नोडल अधिकारी,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ने छात्रों को ऋण की शर्तों एवं आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी.वहीं सुबोध कुमार साह,प्रधान सहायक, ने योजना के क्रियान्वयन और तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला.छात्रों को यह भी बताया गया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें काॅलेज से शुल्क विवरणी एवं प्रामाणिक छात्र होने का प्रमाणपत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र,पूर्णिया कार्यालय जाना होगा. जहां से उन्हें योजना का प्रत्यक्ष लाभ दिया जाएगा.कार्यक्रम में लगभग 300 छात्रों की उपस्थिति रही. फोटो. 19 पूर्णिया 11- बैठक करते अधिकारी व शिक्षक एवं छात्र छात्राएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

