पूर्णिया. छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को ईमेल के माध्यम से आवेदन भेज पूर्व परीक्षा नियंत्रक पर चल रही विभागीय कार्यवाही में ढिलाई का आरोप लगाया है. विभागीय कार्यवाही संचालित कर रहे पदाधिकारी को बदलने की मांग की है. उन्होंने बताया कि यदि शीघ्र ही एफआईआर दर्ज विश्वविद्यालय नहीं करेगा तो मैं शपथ पत्र बनवाकर निगरानी को दूंगा. दो सितंबर से विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल पर बैठूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

