पूर्णिया. छात्र नेता सौरभ कुमार ने मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ उदय नारायण सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. आवेदन में पार्ट टू 2025 व पार्ट थ्री 2025 का बीए बीएससी व बीकॉम ऑनर्स इयरली की स्पेशल परीक्षा करवाने की मांग की. बताया कि सीबीसीएस यूजी सत्र 2023-2027 फोर्थ सेमेस्टर में कई छात्र छात्राओं ने आंतरिक परीक्षा दी थी. फोर्थ सेमेस्टर के परिणाम परिणाम में आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित कर दिये जाने से फिफ्थ सेमेस्टर में नामांकन करवाने को लेकर परेशान हो रहे हैं. पीजी सत्र 2024-2026 का थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भराने, यूजी सत्र 2024-2028 थर्ड सेमेस्टर पीजी सत्र 2025-2027 व बीएड सत्र 2025-2027 व वोकेशनल कोर्स का पंजीयन करवाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

