हरदा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के हरदा बाजार में एनएचएआई की जमीन से अतिक्रमणकारी दुकानदारों को बीते शुक्रवार को सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता और अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व के नेतृत्व में हटाया गया था. मंगलवार को अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व संजीव कुमार ने कुछ दुकानदारों को जुर्माना के तौर पर चालान किया. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार बीते दिनों सार्वजनिक माइकिंग के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया था. इसमें खुद दुकानदारों को दुकानें हटाने का अंतिम 23 नवंबर था .अधिकांश दुकानदारो ने दुकानें खाली नहीं की . मंगलवार को अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व संजीव कुमार के नेतृत्व में जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने के साथ दर्जनों दुकानदारों का चालान किया गया. पुलिस बल भी डटे रहे. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

