पूर्णिया. सामाजिक क्षेत्र में लगातार काम कर रही अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिलाओं को प्रदेश अध्यक्ष सुमन सर्राफ एवं अंचल प्रमुख ज्योति खेतान नई उर्जा दे गईं. अपने पूर्णिया प्रवास के दौरान उन्होंने न केवल पूर्णिया इकाई के कार्यों की सराहना की बल्कि आने वाले दिनों के लिए मार्गदर्शन भी दे गईं. पूर्णिया आगमन पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर पूर्णिया शाखा में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर गणेश वंदना से की गई. मंच का संचालन शाखा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया साथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सुमन सर्राफ एवं अंचल प्रमुख ज्योति खेतान ने अलग-अलग अपने वक्तव्यों में पूर्णिया शाखा की एकता और उनके सामाजिक कामों को काफी सराहना की. इस मौके पर सचिव बबीता डोकानिया द्वारा डेढ़ साल के कार्यक्रम का पूरा ब्यूरो दिया गया. बिहार प्रांतीय प्रमुख साहित्यकार डॉ निशा प्रकाश ने भी मार्गदर्शन किया. इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष इंदु अग्रवाल जी ने अपना भरपूर सहयोग दिया. समय पर मौजूद शाखा की 45 बहनों का काफी सहयोग रहा. इस मौके पर पूर्णिया शाखा ने एक नवीन शाखा गुलाबबाग शाखा का सृजन किया. इस अवसर पर अध्यक्ष मंजू लाहोटी और सचिव रेनू केडिया भी उपस्थित थी. प्रांत से आए पदाधिकारी द्वारा दो जरूरतमंद लड़कियों को जिन्होंने हमने खुद सिलाई सीखा कर प्रशिक्षित किया है, सिलाई मशीन दिया ताकि वह सिलाई करके अपना भरण पोषण कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

