दैनिक सेवा शीघ्र होगी शुरू
पूर्णिया. संजय घोड़ावत समूह की विमानन इकाई स्टार एयर, पूर्णिया से अहमदाबाद और कोलकाता के लिए अपनी हवाई सेवा शुरू कर रही है. कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस- उड़ान) के तहत पूर्णिया से अहमदाबाद और कोलकाता के लिए कम्पनी ने नई उड़ानों की शुरुआत की घोषणा की है. 18 सितम्बर से स्टार एयर अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच सप्ताह में चार उड़ानें (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और रविवार) तथा पूर्णिया और कोलकाता के बीच सप्ताह में तीन उड़ानें (सोमवार, मंगलवार और गुरुवार) संचालित करेगी. स्टार एयर ने जल्द ही अहमदाबाद – पूर्णिया – कोलकाता और पूर्णिया- अहमदाबाद मार्ग को दैनिक सेवा में बदलने की भी बात कही है. कंपनी के मुताबिक़ नई उड़ानें स्टार एयर के आधुनिक एम्ब्रेयर E-175 विमान से संचालित होंगी, जिसमें 76 सीटों की क्षमता है. यात्रियों को इसमें बिजनेस जेट जैसी सुविधा के साथ एयरलाइन की दक्षता का अनुभव भी हासिल होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

