25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

124 महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर आयोजित

124 महादलित टोलों में

पूर्णिया. जिले के सभी 14 प्रखंड के 114 पंचायत के 124 महादलित टोलों में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस विशेष विकास शिविर में 17 विभागों के 22 सेवाओं से संबंधित अनु. जाति एवं अनु. जनजाति के परिवारों से आवेदन प्राप्त किये गये तथा शिविर में ही कई आवेदनों का निष्पादन भी किया गया. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित शिविर में कुल-933 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 63 का निष्पादन किया गया.आगंनबाडी से संबंधित शिविर में कुल-93 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 85 का निष्पादन किया गया. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित शिविर में कुल 1862 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 586 का निष्पादन किया गया.ई-श्रम कार्ड से संबंधित कुल-178 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 103 का निष्पादन किया गया.आयुष्मान भारत कार्ड / हेल्थ कैंप से संबंधित कुल-365 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 231 का निष्पादन/दवा वितरण किया गया.मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित शिविर में कुल-564 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 393 का निष्पादन किया गया.स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण से संबंधित कुल 202 तथा आधार कार्ड से संबंधित कुल 162 आवेदन प्राप्त हुए. जबकि वासगीत पर्चा से संबंधित शिविर में कुल-547 आवेदन प्राप्त हुए. इसी प्रकार अन्य योजनाओं में भी आवेदन प्राप्त किये गये है तथा यह शिविर आने वाले समय में विभिन्न महादलित टोलों में बुधवार एवं शनिवार को आयोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel