अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में 5.10 ग्राम स्मैक ब्राउन सूगर के साथ तस्कर को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया. जाहकारी देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि बुधवार को सअनि रंजन कुमार पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती पर निकले हुए थे. गश्ती के दौरान जब वे हलालपूर चौक से गेरूआ चौक की ओर जा रहे थे, तभी बघुवाकोला गांव के समीप एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास किया. उसे पुलिस बल की मदद से खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान नागो कुमार चौहान 22 वर्ष, साकिन बघुवाकोला, थाना अमौर, जिला पूर्णियाके रूप में हुई. उसकी तलाशी में उसकी जेब से माचिस की डिब्बी में 08 छोटे छोटे काले रंग के पन्नी में बंधे स्मैक ब्राउन सूगर एवं 11 एलुमिनियम फॉईल के छोटे छोटे पैकेट में बंधे स्मैक ब्राउंन सूगर कुल 5.10 ग्राम स्मैक एवं 1300 रूपये नगद बरामद हुआ.थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार स्मैक तस्कर के विरुद्ध अमौर थाना कांडा संख्या 368/25, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

