भवानीपुर. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार के दिशानिर्देश पर अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर 25 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. सोमवार की देर संध्या अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार लाल ने छापामारी कर रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर कुंवारी टोला वार्ड संख्या 8 निवासी शैलेंद्र चौधरी को घर से 15 लीटर देसी शराब के धर दबोचा. नगर पंचायत भवानीपुर के तेलियारी धंगरसी टोला वार्ड संख्या आठ निवासी दिलीप उरांव के घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद की गयी .पुलिस को देखकर दिलीप उरांव भागने में सफल रहा. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कांड संख्या 57/25 दोनों व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया. फरार शराब विक्रेता पर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

