बायसी. प्रखंड के चरैया पंचायत के तालबाड़ी गांव में अचानक आग लगने से छह लोगों के घर जल गये. जानकारी के अनुसार रात के दो बजे आग लगी. आग लगने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग को खबर दी गयी. तब आग पर काबू पाया गया. देवनारायण यादव को आशंका है कि आग किसी ने जानबूझकर लगायी है. आग में लाखों रुपए की क्षति हुई है. पहले दिलीप यादव के घर से आग की लपटें उठी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. देवनारायण यादव का मवेशी का चारा एवं रहने का घर जल गया. दिलीप यादव का रहने का घर ,अनाज ,बक्सा ,चौकी समेत घर का सभी सामान जल गया. भोला यादव का रहने का घर, चूल्हा घर एवं मवेशी घर जले . जयदेव प्रसाद यादव के सभी घर जल गये. मनीष कुमार यादव का जलावन घर एवं मवेशी का चारा जल गया. कन्हैया कुमार का मवेशी का घर, चारा एवं जलावन घर जल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

