19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैमाधार पुल से सौरा नदी घाट तक पांच किमी होगी गाद की सफाई

पैमाधार पुल

जलालगढ़. जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र के चक एवं सौंठा पंचायत के सीमा पर पैमा धार की उराही को लेकर शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारी जलालगढ़ पहुंचे. उन्होंने धार का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सौंठा स्थित पैमाधार पुल से लेकर सौरा नदी घाट तक करीब 5 किलोमीटर तक गाद की सफाई की जाएगी. इसको लेकर विभाग के तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है. बता दें कि 13 अक्टूबर 2023 को चक पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी कुंदन कुमार को स्थानीय लोगों ने इस धार की समस्या से अवगत करवाया था. जहां किसानों ने बताया था कि पैमा धार के पुल पर गाद व जलकुंभी की सफाई नहीं होने से जल का बहाव नहीं होता है और वह पानी बाढ़ की स्थिति बन क्षेत्र के सैकड़ों हेक्टेयर फसलों को नष्ट कर देता है. इस बात की गंभीरता को देखते हुए डीएम श्री कुमार पिछले वर्ष 12 मार्च 2024 को यहा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. जहां उन्होंने जल संसाधन विभाग को गाद सफाई का निर्देश दिया था. अब यह पहल सरजमीं पर उतरने से ग्रामीणों में खुशी है. मौके पर कनीय अभियंता संजय कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता कमल कुमार , पूर्व मुखिया चक परमानंद यादव, उज्ज्वल बिहारी, शशि सुमन यादव, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel