पूर्णिया. आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में विधान सभावार नियुक्त कुल 290 सेक्टर पदाधिकारी एवं 290 सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के लिए दूसरा एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में मतदान से संबंधित उनके दायित्वों को लेकर मुख्य रूप से 13 बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. सभी अधिकारियों को इन्हीं बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक जानकारी दी गयी और सवाल जवाब के जरिये उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीडीसी, डीआरडीए के निदेशक, डीपीओ सर्वशिक्षा एवं मुख्य प्रशिक्षक मोल झा उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

