पूर्णिया. जिले में सर्दी के सितम को देख जिला प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने इसके लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस तरह की ठंड के कारण पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि वर्त्तमान स्थिति में पूर्णिया जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी 07 जनवरी 2026 तक प्रतिबंध लगायी जाती है. इसमें सरकारीएवं गैरसरकारी स्कूलों के साथ प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोंचिग संस्थान भी शामिल हैं. जिलाधिकारी श्री कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि वर्ग-8 से ऊपर तक की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है. विद्यालय प्रबंधन को यह निर्देश दिया गया है कि वे उल्लेखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे. कहा गया है कि प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. जारी निर्देश के अनुसार यह आदेश 04 जनवरी 2026 से लागू होगा और आगामी 07 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

