पूर्णिया. देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले की 195 वीं जयंती डॉ.भीम राव अंबेडकर सेवा सदन पूर्णिया के संस्थापक सह उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद दास की अध्यक्षता में मनायी गयी. कार्यक्रम में श्याम लाल पासवान, दिनेश दास, रेखा देवी, अविनाश पासवान, मो.इस्लामउद्दीन एवं संस्थापक शंभू दास ने माता सावित्री बाई के जीवन के संघर्ष, बच्चों को शिक्षा प्रदान, छूआछुत समाप्त करने की दिशा में कठोर परिश्रम का विस्तार से बताया. कार्यक्रम में प्रदीप पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष अंबेडकर सेवा सदन पूर्णिया, अभिलाश पासवान, केशव प्रसाद, तस्लीमउद्दीन, जीवगी राम, योगेन्द्र राम, डोमन रविदास, महेश सिंह, नाजरा खातून, रेणु यादव, पूनम देवी, सदानंद पासवान आदि भी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन शंभू प्रसाद दास ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

