10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देव दीपावली पर आज 11 हजार दीपों से जगमगायेगा सौरा नदी घाट

काली मंदिर घाट पर की जायेगी गंगा महाआरती

पूर्णिया सिटी में सौरा नदी के काली मंदिर घाट पर की जायेगी गंगा महाआरती

देश के जाने माने भजन गायक सत्यम व आदर्शी करेंगे भजन अमृत की बरसात

पूर्णिया. देव दीपावली पर इस बार फिर पूर्णिया सिटी में सौरा नदी तट पर गंगा महाआरती के साथ दीपोत्सव का आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है. महाआरती के साथ इस बार खास कार्यक्रम भजन गायन का हो रहा है. एक तरफ जहां बनारस के पुरोहित महाआरती उतारेंगे वहीं दूसरी ओर देश के नामी हस्ती भजन गायक कुमार सत्यम एवं बंगाल की आदर्शी सिन्हा पूर्णियावासियों को भजन अमृत की बारिश करेंगे. श्रीराम सेवा संघ द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शुक्रवार को पूर्णिया सिटी का काली मंदिर घाट 11000 हजार दीपों से जगमगाएगा. गौरतलब है कि देव दीपावली के अवसर पर श्रीराम सेवा संघ की पहल पर पिछले कई सालों से पूर्णिया सिटी में सौरा नदी तट पर महाआरती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस बार भी पुरोहित तिवारी बाबा जी महाराज के कुशल मार्ग निर्देशन में सारी तैयारियों को संघ के समर्पित निष्ठावान,उर्जावान कार्यकर्ताओं द्वारा मूर्त रूप दिया जा चुका है. काली मंदिर प्रांगण में आकर्षक रंगोली एवं दीप सजाने में माता बहनों की टीम लगी हुई है. आकर्षक बिजली लाईटिंग, भगवा ध्वज एवं फुल मालाओं से पूरा घाट जगमगा रहा है. सौरा नदी तट आकर्षक बिजली लाईटिंग, भगवा ध्वज एवं फुल मालाओं से जगमगा रहा है. नदी तट पर साज -सज्जा हो,आवागमन, बैठने-महाआरती की व्यवस्था, भजन गायन, प्रसाद वितरण, सुरक्षा व्यवस्था आदि के कार्यों को मूर्त रूप दिया गया.

इस आयोजन को लेकर नदी के किनारे बेरीकेडिंग की गई है. इस देव दीपावली को अभूतपूर्व बनाने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक कुमार सत्यम एवं बंगाल की आरुषि सिन्हा आ चुके हैं जिन्हें सुनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर स्थानीय गायक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम में पचास हजार सनातन धर्मावलंबी श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. देव दीपावली एवं गंगा महाआरती को भव्य, सफल एवं अभूतपूर्व बनाने में संघ के राणा प्रताप सिंह,आतिश सनातनी, राहुल राज,सूरज आर्या, मनीष राज, अंकित सिंह,राम शर्मा, अमित चौधरी, कोषाध्यक्ष राहुल राज, मनीष बाबा,नीरज गुप्ता, कुंदन, रोहित, के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं

फोटो. 14 पूर्णिया 6- देव दीपावली को लेकर पूर्णिया सिटी में तैयारी पूरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel