पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी बुनकर प्रकोष्ठ में संजय पटवा का ओहदा बढ़ाया गया है. अब उन्हें पार्टी में बुनकर प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस सम्बन्ध में भाजपा बिहार प्रदेश बुनकर प्रकोष्ठ के संयोजक संजीव कुमार पटवा ने पत्र जारी करते हुए संजय पटवा को यह पदभार सौंपा है. अपने मनोनयन पर संजय पटवा ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया सहित संयोजक संजीव कुमार पटवा, सदर विधायक विजय खेमका एवं सभी शुभचिंतकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

