धमदाहा. भारत छोड़ो आंदोलन और अगस्त क्रांति में धमदाहा के 15 वीर सपूतों की शहादत की स्मृति में सोमवार को शहीद दिवस राजकीय महोत्सव पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री सह पूर्णिया के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि धमदाहा बलिदानों की धरती रही है. इसको नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि आज से 100 वर्ष पूर्व अगस्त में ही महात्मा गांधी पूर्णिया आए थे. इसका पूर्णियावासी शताब्दी वर्ष मना रहे हैं. यह एक संयोग ही है कि महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष में धमदाहा के 15 अमर शहीदों की शहादत पर शहीद दिवस महोत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांधीजी का सपना था कि सामाजिक समरसता के समाज का निर्माण हो. इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री पिछले 20 वर्षों से कार्य कर रहे है. इससे पहले मंत्री विजय चौधरी, मंत्री लेशी सिंह, कमिश्नर राजेश कुमार, डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल, डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत समेत गणमान्य लोगों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
राजकीय समारोह का दर्जा मिलना शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि : लेशी
शहीद दिवस राजकीय महोत्सव के दौरान मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सन 1942 में अगस्त क्रांति में धमदाहा में हजारों की संख्या में लोगों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका था. इस घटना में धमदाहा के 15 वीर सपूत शहीद हो गए थे. आजाद देश में तब से धमदाहा के लोग शहीद स्मारक पर वीर सपूतों की शहादत को बलिदान दिवस के रूप में झंडोत्तोलन करते हुए श्रद्धांजलि देते आए हैं. उनकी याद में शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे द्वारा अथक प्रयास करने के बाद 2023 में इसे राजकीय समारोह का दर्जा मिला जो कि धमदाहा के शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि है. इसे अब प्रतिवर्ष राजकीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है.
शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े नयी पीढ़ी : डीएम
शहीद दिवस राजकीय महोत्सव के दौरान डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए. उन वीर सपूतों के बलिदान के कारण ही हमलोग आज यहां इकट्ठे हुए हैं. इस अवसर पर हमलोग संकल्प ले कि इन शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर आनेवाली पीढ़ी उनके आदर्शों पर चलकर देश के निर्माण में आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि देश व राष्ट्रहित सर्वोपरि है. जरूरत है अपनी मानसिकता को विकसित करने की, ताकि हमारा राष्ट्र अग्रणी श्रेणी में आए.
शहीद स्मारक पर शान से लहराया तिरंगा
धमदाहा के ऐतिहासिक शहीद स्मारक स्थल पर सोमवार को शान से तिरंगा लहराया. बिहार सरकार के मंत्री और पदाधिकारियों की मौजूदगी में शहीद स्मारक स्थल पर अंबिका प्रसाद मेहता ने झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी. झंडोत्तोलन के उपरांत शहीद स्मारक स्थल परिसर में वृक्षारोपण किया गया. शहीद स्मारक कमेटी के सदस्य सुनील सिंह, शरदचंद झा, वेदानंद शर्मा, शोभाकांत चोधरी, कैलाश मेहता समेत सभी गणमान्य मौजूद रहे.
प्रभात फेरी के बाद हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
शहीद दिवस राजकीय महोत्सव की शुरुआत प्रभातफेरी के साथ हुई. इसके बाद मुख्य समारोह स्थल उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में दीप प्रज्वलित करते हुए सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम के दौरान धमदाहा के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए.
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
राजकीय महोत्सव के दौरान शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शहीद योगेंद्र नाथ सिंह के भतीजे ब्रजनंदन सिंह, शहीद रामनिवास पांडे के भाई सोनू पांडे ,शहीद कुसुमलाल आर्य के पुत्र दीपक गोस्वामी, शहीद मोती मण्डल के पुत्र चंदेश्वरी मंडल, शहीद भागवत धानुक के पौत्र अवधेश महतो, शहीद शेख इशहाख के भांजा इस्माइल, शहीद लखी भगत के नाती के पुत्र विनोद कुमार भगत, शहीद बालो मार्कण्डेय के पुत्रवधु पुनियां देवी, शहीद रामेश्वर पासवान के प्रपौत्र सुभाष परिजन, शहीद बाबूलाल मण्डल की पुत्रवधू पारो देवी, शहीद हेमनारायण गोप के भतीजा नवल किशोर यादव, शहीद बालेश्वर पासवान के पुत्र मुनचुन पासवान, शहीद जयमंगल सिंह के पुत्र राजीव रंजन सिंह, शहीद किंजर धानुक के भांजा सीताराम महतो को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

