पूर्णिया. चित्रांश महा परिवार की बैठक स्थानीय बाड़ीहाट में डाॅ सच्चिदानंद सिन्हा रचना चक्र के संयोजक सुधाकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिहार निर्माता डाॅ सच्चिदानंद सिन्हा के योगदानों को याद करते हुए आगामी छह मार्च को उनकी पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में होली मिलन समारोह के आयोजन पर सहमति बनी. बैठक में सच्चिदानंद सिन्हा रचना चक्र के संयोजक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में सरकार जिस तरह से सच्चिदानंद बाबू को भुलाने का काम रही है वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि संविधान सभा के पहले अध्यक्ष स्वर्गीय सिन्हा को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. बैठक में सर्वसम्मति से कहा गया कि डाक्टर सिन्हा की जमीन पर बिहार विधानसभा बनी है लेकिन आज तक विधानसभा परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं किया गया जो दुखद है. बैठक में बिहार निर्माता डाक्टर सिन्हा को भारत रत्न देने और विधानसभा परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने तथा 22 मार्च को बिहार दिवस को बिहार निर्माता दिवस के रूप में मनाने की मांग की गयी. बैठक में चित्रांश महापरिवार के संस्थापक दीपक कुमार दीपू, चित्रांश महापरिवार के संयोजक विजय वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, तरुण कुमार वर्मा, राजीव कुमार सिन्हा, पारस रंजन, गुंजन वर्मा, सच्चिदानंद सिन्हा रचना चक्र के अजय श्रीवास्तव, अरविंद वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है