प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को जिले के 22 प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. राजस्व अधिकारी सादिक अहमद ने जमीन संबंधित कई पहलुओं के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया .इस संबंध में राजस्व अधिकारी सादिक अहमद ने बताया कि जिले के सभी 22 प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. उनलोगों को जमीन से संबंधित खाता, खेसरा , रखवा, खतियान, जमाबंदी सहित कृषि से संबंधित बारीकी से समझाया गया और ऑनस्पॉट भी जमीन के के बारे में बताया गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी शशि कुमार, इंद्रमोहन शर्मा, योगेंद्र कुमार, सुषमा कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

