10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर अधिकार यात्रा को पूर्णिया में ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटा राजद

राजद के अभी प्रकोष्ठों की बैठक में सौंपी गई अलग-अलग जवाबदेही

राजद के अभी प्रकोष्ठों की बैठक में सौंपी गई अलग-अलग जवाबदेही

पार्टी अधिकारियों को मिला जन भागीदारी सुनिश्चित करने का दायित्व

पूर्णिया. 24 अगस्त को होने वाले वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर मंगलवार को पार्टी के प्रधान कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई. बैठक में जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष समेत सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को बेलोरी चौक से कटिहार मोड़ लाइन बाजार पंचमुखी मंदिर रामबाग सिटी कसबा जोड़ा गुमटी युवा राजद कार्यालय कसबा, गढ़बनेली जलालगढ़ पूर्णिया सीमा तक जाने वाली वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने की जवाबदेही तय की गई और तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में इस वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाए जाने पर जोर दिया गया. विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया गया है उसमें बहुत सारे जीवित लोगों को मृत वाली श्रेणी में डाला गया है. जो लोग मौजूद हैं उनका नाम ड्राफ्ट सूची से बाहर है. यह कहीं न कहीं गलत मानसिकता को दर्शाता है. इंडिया गठबंधन द्वारा मतदाताओं के हक की लड़ाई के लिए जो यात्रा शुरू की गई है उसमें पूर्णिया के लाखों लोग सम्मिलित होकर जन विरोधी सरकार के खिलाफ नारा बुलंद करेंगे. पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने कहा कि बिहार से करोड़ों लोग रोजगार के लिए पलायन करते हैं और ऐसे समय में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है जब लोग रोजी और रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में काम करने के लिए गए हुए हैं. अधिकांश ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब है. जब तक सभी वैध मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जाता है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का एक-एक कार्यकर्ता एवं इंडिया गठबंधन के समर्थक 24 अगस्त को सुबह आठ बजे से शुरू होने वाले वोट अधिकार यात्रा को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. बैठक में महानगर अध्यक्ष सबी अहमद, जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा, प्रदेश महासचिव शाहनवाज आलम, आमोद मंडल, प्रदेश सचिव कैलाश सिंह कुशवाहा, राजेश कुमार मंडल, युवा राजद के प्रदेश महासचिव संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर ब्रह्मचारी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के विक्रम पासवान, बायसी प्रखंड अध्यक्ष मो. राजिक, महानगर के उपाध्यक्ष शान्तनु घोष, रामप्रवेश पोद्दार सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel