पूर्णिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान की तैयारियों के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षकों ने शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया की सभी तैयारियों का पर्यवेक्षण किया. इसी क्रम में अमौर विधानसभा प्रेक्षक वी. सनमुगम ने अमौर विधानसभा क्षेत्र के बैसा प्रखंड अंतर्गत नंदनियां, मंझौक, खपड़ा, सिरसी आदि पंचायतों के बूथ संख्या 282, 283, 284, 341, 342, 343, 347, 348, 349, 350, 353, 354, 369, 370, 372, 374 सहित अनगढ़ थाना का भ्रमण किया. जबकि बायसी विधानसभा प्रेक्षक साहब सिंह ने बायसी विधानसभा क्षेत्र के वलनेरेबल बूथों -112, 106, 107, 110, 111 का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी, राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों के साथ एक बैठक भी की. इसके अलावा उन्होंने दालकोला चेकपोस्ट स्थित एसएसटी का भी गहन निरीक्षण किया. इधर कसबा प्रेक्षक हरजिंदर सिंह ने पूर्णिया समाहरणालय के प्रज्ञान सभा कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी, राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों के साथ बैठक की. शुक्रवार को ही बनमनखी प्रेक्षक मानवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भी अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया और कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये. प्रेक्षक तलत परवेज इकबाल रोहिल्ला ने रूपौली विधानसभा के बूथ संख्या 32 व 33 का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की जांच करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए. धमदाहा विधानसभा प्रेक्षक नितेश पाटिल के द्वारा अपने क्षेत्र के बूथ संख्या 321 से 327 और 332 का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं प्रेक्षक कृष्णा वाजपेयी ने भी अपने क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

