बनमनखी. गणतंत्र दिवस को को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किस तरह से झंडोत्तोलन और कितने बजे हो इस पर विशेष चर्चा करते हुए समय निर्धारित किया गया.उन्होंने कहा कि सबसे पहले एसडीओ आवास, डीएसपी आवास के बाद पंडित जवाहरलाल नेहर, भीमराव आंबेडकर,वीर कुंवर सिंह चौक, अनुपालन मेहता चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके बाद अनुमंडल कार्यालय, अधिवक्ता संघ, प्रखंड कार्यालय, सहित गैर सरकारी निज संस्थानों में झंडोतोलन किया जाएगा एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी. बैठक में एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि सुमरित उच्च विद्यालय के मैदान में सार्वजनिक झंडोत्तोलन किया जाएगा. इस मौके पर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन होगा. उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सुमरित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें. मार्च पास्ट कार्यक्रम में भी जो बच्चे अच्छा करेंगे, उसे पुरस्कृत भी किया जाना है. स्कूल के बच्चे जो बैंड ब्रास लेकर आएंगे उनका भी परफॉर्मेंस देखा जाएगा. इसके लिए उन्होंने तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से छात्र-छात्राओं को तैयारी कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

