बैसा(पूर्णिया). प्रखंड मुख्यालय स्थित लगभग छः महीनों से बंद पड़े आधार कार्ड सेंटर मंगलवार को चालू होने से लोगों ने राहत की सांस ली. पिछले छः महीनों से आधार कार्ड सेंटर बंद हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बताया जा रहा है कि किसी कारण सभी आधार कार्ड सेंटर संचालकों का आइडी को तत्काल बंद कर दिया गया था जबकि मौजूदा समय में सभी सरकारी कार्य से लेकर ऑफिस तक में कागजी प्रकिया के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. आधार कार्ड सेंटर बंद हो जाने से लोगों को प्रायः आधार अपडेट करने से लेकर नाम, जन्म तिथि एवं पता में गड़बड़ी सहित अन्य त्रुटि में सुधार करने की आवश्यकता पड़ती ही है. आधार सेंटर बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आधार कार्ड सेंटर खुलवाया गया है ताकि बच्चों को आधार कार्ड से संबंधित कार्य के लिए कहीं भटकना ना पड़े. मिली जानकारी के अनुसार काफी बच्चों का अबतक आधार नहीं बनने एवं आधार कार्ड में कई त्रुटि हो जाने की वजह से सरकार द्वारा मिलने वाली कई तरह की योजनाओं की राशि से वंचित होना पड़ रहा था. वहीं आधार कार्ड संचालक मो लायक ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा था जिसके कारण आधार सेंटर बंद था. अब साफ्टवेयर अपडेट हो गया है जिसके कारण मंगलवार से आधार कार्ड सेंटर खुल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है