10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक व इंटर का प्रमाण पत्र के लिए निबंधन जरूरी

कुशल युवा कार्यक्रम

पूर्णिया. जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत निबंधन कराने वाले छात्रों को ही अब मैट्रिक व इंटर का प्रमाण पत्र मिलेगा. श्रम संसाधन विभाग के पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने जिले के सभी हाई स्कूल व इंटर कॉलेज को आदेश जारी किया है.अब वार्षिक परीक्षा 2025 के वैसे सफल मैट्रिक व इंटर छात्र बिना निबंधन के अपने-अपने प्रमाण पत्र नहीं ले सकेंगे. गौरतलब है कि सरकार की तरफ से बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए यह पहल की गयी है. बच्चे पढ़ाई के साथ- साथ कंप्यूटर शिक्षा भी ले सकेंगे. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्राचार्य को पत्र के माध्यम से निर्देश भेजा गया है. निर्देश के अनुसार, विकसित बिहार के सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अन्तर्गत कुशल युवा कार्यक्रम योजना का क्रियान्वयन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, पूर्णिया से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु यह आवश्यक है कि जिलान्तर्गत सभी 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र / छात्राओं को प्रमाण-पत्र निर्गत करने के पूर्व कुशल युवा कार्यक्रम का निबंधन एवं सत्यापन का कार्य कराया जाय. अतएव आप सभी कुशल युवा कार्यक्रम में निबंधन होने के उपरान्त ही 10वीं एवं 12वीं कक्षा का अंक प्रमाण–पत्र जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, पूर्णिया से कुशल युवा कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत अभिलेखों का सत्यापन के उपरान्त प्राप्ति रसीद के आधार पर निर्गत करना सुनिश्चत करें. इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक के पास दसवीं का अंक प्रमाण-पत्र एवं इन्टरमीडिएट का अंक प्रमाण-पत्र एवं उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता संबंधित प्रमाण-पत्र, जिसमें आवेदक का जन्मतिथि अंकित हो, आवासीय प्रमाण-पत्र, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर एवं मोबाइल और एक पासपोर्ट साइज फोटो रहना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel