पूर्णिया. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर सोमवार को स्थानीय रामबाग स्थित पूर्णियां गुरुकुलम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर के प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने की. इस मौके पर श्री कुमार ने बताया कि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष कोई न कोई कार्यक्रम किया जाता है. इसी लक्ष्य को लेकर गुरुकुलम के बच्चों के बीच पठन पाठन के लिए अनेक तरह की सामग्रियों का वितरण किया गया. समारोह में उपस्थित पूर्व असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय कुमार सिंह ने कहा कि साक्षरता को बढ़ावा देकर हम एक मौलिक मानव अधिकार, अधिक समावेशी, शांतिपूर्ण और टिकाऊ समाज के निर्माण में सहायता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि साक्षर होंगे तो शिक्षा में विकास होगा. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के द्वारा वैदिक मंत्रों व मंगल गान से की गयी जबकि समापन आचार्य सुनील कुमार के संबोधन से हुआ. अपने संबोधन में आचार्य ने कहा कि समाज द्वारा पूर्णतः संपोषित व्यवस्था में बच्चों को शिक्षा देना बतौर ईश्वरीय कार्य है और इसे हम लोग राष्ट्र निर्माण का काम मान कर समर्पण के भाव से करते हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के सचिव मनोरंजन कुमार, नंदकिशोर जायसवाल, शिव कुमार चौधरी, अखिलेश कुमार सिंह, बबलू यादव सहित कुछ आचार्य भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

