पूर्णिया. केहाट थाना व एसटीएफ पूर्णिया के संयुक्त टीम द्वारा 10 हजार रुपये के इनामी फरार अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त रवि ठाकुर, उम्र 28 वर्ष, पिता विनोद ठाकुर, साकिन जनता चौक वार्ड 31, थाना सदर का रहनेवाला है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि वांछित अभियुक्त रवि ठाकुर को जनता चौक के पास गिरफ्तार किया गया. रवि ठाकुर के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि रवि ठाकुर पर के हाट एवं मधुबनी थाना में कई मामले दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

