पूर्णिया. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार पार्टी का प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर पार्टी के नेताओं ने खुशी जाहिर की है. पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने श्री कुमार को बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होने कहा कि एक कर्मठ और ईमानदार संगठनकर्ता को प्रदेश महामंत्री बनाये जाने से सीमांचल में पार्टी संगठन को और मजबूती मिलेगी.उन्होने अनिल ठाकुर को पुन: प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर हार्दिक बधाई दी है. बधाई देने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामनारायण मेहता, ज्ञानेंदु शेखर, अर्चना साह, क्रांति देवी, रेणु झा, राजेश मेहता, अंगद मंडल, राजेश रंजन, भाजपा के जिला महामंत्री अरुण राय पुलक, संजय कुमार पोद्दार, संजीव सिंह, भाजपा जिला मंत्री, मंटू उरांव, राजीव कुमार पाण्डेय, चंद्रकला देवी, सचिन राय, मीनाक्षी सिन्हा, प्रीति झा, संजय मिर्धा, नूतन गुप्ता, कोषाध्यक्ष, हरे कृष्ण यादव, सह कोषाध्यक्ष अमन अग्रवाल, प्रवक्ता अजीत भगत, अनिता सिंह, तौफीक आलम, विजय मांझी, प्रो. सी. के. मिश्रा, विकास सिंह, दिलीप झा, सहित समस्त पूर्णिया जिला भाजपा परिवार ने खुशी व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

