19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूता पहन मखाना के खेत में कूद गये राहुल गांधी, कम से कम पैताबा तो खोल लेते : गिरिराज सिंह

बनमनखी के भक्त प्रह्लाद मंदिर प्रांगण में सोमवार को बनमनखी विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

बनमनखी. बनमनखी के भक्त प्रह्लाद मंदिर प्रांगण में सोमवार को बनमनखी विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के मखाना खेत में जाने को डपोरशंख करार दिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि दो दिन पहले इस इलाके में आये थे. जूता-पैताबा पहनकर ही मखाना के खेत में कूद गये. कूदने से पहले कम से कम पैताबा तो खोल लेते. तेजस्वी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति माय-बहिन योजना के नाम पर वोट के लिए घूम रहा है. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, राष्ट्रीय लोकसभा मोर्चा अखिलेश प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव हम राजीव रंजन, युवा प्रदेश अध्यक्ष लोजपा वेद प्रकाश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष जदयू प्रकाश सिंह पटेल, एलजेपी सौरभ झा, जिला अध्यक्ष हम राजेन्द्र प्रसाद यादव,जिलाध्यक्ष रालासपा रमेश कुशवाहा, मंच संचालक अमितेश सिंह, जिला संगठन प्रभारी सुनील कुमार, जिला प्रभारी भाजपा आलोक भगत, प्रदेश अध्यक्ष पंचायतीराज लोजपा इंद्रा देवी, भाजपा ग्रामीण मंडल संतोष चौरसिया, दिलीप झा, मंटु दास, अजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश साह, नवनित सिंह, सानू सिंह, टिंकू मंडल, राकेश सिंह, जदयू से प्रदीप मेहता, शैलेंद्र मंडल, अविनाश पासवान आदि उपस्थित थे.

गिरिराज ने जनसुराज को कहा ठकनी बुढ़िया

बनमनखी विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसुराज पर भी हमला बोला. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसुराज तो ठकनी बुढ़िया है. बनमनखी विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अभी भी अमौर और बायसी के हिंदू डरे-सहमे हैं. दस ऐसे हिंदू घर हैं जिस घर की मां, बहन, बेटी सिंदूर नहीं लगाती है. म्लेच्छ लोग इनके साथ बदमाशी करते हैं. क्या ये बर्दाश्त करने लायक बात है? अगली सरकार में हम बनमनखी, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, बेगूसराय से एक-एक बंगलादेशी घुसपैठियों को को चुनकर बंगलादेश भगाने का काम करेंगे.

फिर से नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने की अपील

बनमनखी विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार बिहार में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम कीजिए और बनमनखी से जनप्रिय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को छठी बार विधायक बनाइये, ताकि जो कुछ भी बचा कार्य है उसे पूरा कर सकें. केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए हरेक बात पर उन्होंने पब्लिक से नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नाम पर जिंदाबाद के नारे लगवाये और जमकर ताली बजवायी.

महर्षि मेहीं का गिरिराज ने लगाया जयकारा

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सबसे पहले संत सिरोमणी महर्षि मेहीं, भक्त प्रह्लाद, बाबा धीमेश्वर धाम आदि का जयकारा खुद भी लगाया. साथ में उपस्थित जनसमूह से भी जोरदार तरीके से हाथ उठवाकर लगवाया.

लालटेन युग के साथ गया डपोरशंख का जमाना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली लाकर लालटेन युग समाप्त कर दिया. अब किरासन तेल भी बंद हो गया. अब तो बिजली हर घर में जल रही है. डपोरशंख लालू यादव का लालटेन कहां से जलेगा. डपोरशंख का जमाना चला गया.

महादलित के घर खायी रोटी-साग

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बनमनखी के धरहरा पंचायत स्थित महादलित टोला में ललित नारायण ऋषि के यहां गये. उनके यहां जाकर मक्का की रोटी, साग, सब्जी, चटनी, अचार खायी.

आंबेडकर ने जो कभी सपना सोचा था वो नीतीश कुमार ने जमीन पर उतारा : राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए का लक्ष्य है फिर से नीतीश 225. ये विराट लक्ष्य है एनडीए का. विपक्षी को इतना पीछे कर दीजिए कि वो विपक्ष का भी नेता नहीं बना सके. बिहार में आधुनिक विश्वकर्मा बनकर नीतीश कुमार ने जो विकास किया है वो काबिले तारीफ है. बिहार में चहुमुखी विकास हुआ है. हर दिन परियोजनाओं का ऐलान हो रहा है. उन्होंने कहा जब 700 मेगावाट बिजली मिलती थी तो उसमें से हमलोग नेपाल भी बिजली देने का काम करते थे. अब 8800 मेगावाट बिजली मिलती है. नौकरियां, रोजगार हर क्षेत्र में बिहार विकास किया है. भीमराव आंबेडकर ने जो कभी सपना सोचा था वो नीतीश कुमार ने जमीन पर उतारने का काम किया है. पटना में नीतीश कुमार और दिल्ली में नरेंद्र मोदी हैं. मैं सुन रहा था कि किस तरह पाकिस्तान की छाती पर मुंग दररने का काम एनडीए की सरकार ने किया है.

एक क्रेडिट लुटेरा यहां का बना जनप्रतिनिधि : संतोष कुशवाहा

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि हवाई अड्डा और वंदे भारत को भी चलाने का क्रेडिट कह रहा है हम हीं करवाएं हैं. वो कहीं से पैसा लूटकर लाता है और पैसा बांटता है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी हिट और फिट रही है. 2005 से पहले जंगल राज था. चोरी, डकैती, लूट होती थी. सभी लोग से यही अपील करना चाहेंगे लोक सभा के चुनाव में जो गलती हुई है, वो विधानसभा चुनाव में नहीं करियेगा. आपलोग यहां के लोकप्रिय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को छठी बार अपार मतों से जीताकर भेजने का काम कीजिए.

विरोधियों के पास एक भी मुद्दा नहीं है : कृष्ण कुमार ऋषि

विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा 2005 के बाद जब से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है तबसे हमने भी बनमनखी का बेटा बनकर काम किया है. कोई विरोधी बनकर कह सकता है कि कृष्ण कुमार ने कुछ काम नहीं किया है, लेकिन उसको महसूस होता है कि बनमनखी में बहुत विकास हुआ है. अभी विधानसभा का कोई ऐसा पंचायत नहीं है जहां की चारचक्का वाहन से घूम के नहीं आ सकते हैं. बनमनखी में रजिस्ट्री आफिस नहीं था हमलोग पूर्णिया और धमदाहा गाड़ी भाड़ा करके जाते थे. बनमनखी में रजिस्ट्री कार्यालय, आइटीआइ कालेज खुलवाया. बनमनखी चीनी मिल जब बंद हुआ तब राजद की सरकार थी. राजद की सरकार ने ही मिल को बंद किया. जब से नीतीश कुमार की सरकार आयी है तब से फैक्ट्री लगाने काम किया है. देखिए जाकर फैक्ट्री लग भी रही है. अगर नहीं दिखता है तो चश्मा लगाकर जाकर देख लें. हर लोगों को पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने राशन फ्री, बिजली फ्री व अन्य सुविधाएं देने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel