31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को लेकर गुलजार हुआ पूर्णिया का कपड़ा बाजार, उमड़ने लगे खरीदार

उमड़ने लगे खरीदार

कपड़ों के बाजार में इस बार बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए उपलब्ध हैं लेटेस्ट कलेक्शन

पुरुषों के लिए बाजारों में उपलब्ध है कुर्ता-पायजामा, जींस-टी शर्ट का एक से बढ़ कर एक रेंज

रेडिमेड गारमेंट्स में कॉटन सिल्क और सेमी सिल्क कुर्ता-पायजामा का सबसे ज्यादा डिमांड

पूर्णिया. होली में अब दो दिन शेष रह गये हैं. यही वजह है कि शहर के बाजारों पर फाग का रंग चढ़ गया है. लोग रंग,गुलाल, अबीर और पिचकारी के अलावा कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचने लगे हैं. इस बार होली कलेक्शन में बच्चों से लेकर बड़ों के लिए लेटेस्ट कलेक्शन पेश किए गये हैं. पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा, जींस-टी शर्ट आदि का बड़ा रेंज बाजार में उपलब्ध है. ट्रेडिशनल लुक के लिए कॉटन सिल्क और सेमी सिल्क कुर्ता-पायजामा सबसे ज्यादा डिमांड में है. इधर, कुर्ता विथ इंब्रॉयडरी वर्क सबसे ज्यादा बिक रहे हैं. महिलाओं के लिए ब्राइट कलर में साड़ी सूट की विशाल रेंज बाजारों में उपलब्ध हैं. इधर, बच्चों के लिए भी कुर्ता-पायजामा, बेबी पटियाला सूट आदि उपलब्ध हैं.

युवकों में चूड़ीदार पायजामा, युवतियों में पटियाला सूट का क्रेज

होली के बाजार में इस बार चूड़ीदार व अलीगढ़ पायजामा युवकों की पहली पसंद है जबकि युवतियां पटियाला सूट ज्यादा पसंद कर रही हैं. भट्ठा बाजार के रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान के प्रोपराइटर सुरेन्द्र नाहर बताते हैं कि दोनों ही डिजाइन का क्रेज अभी के बाजार में बना हुआ है. उनका कहना है कि इस बार महिलाएं जहां बंगाल, साउथ और राजस्थान की कॉटन साड़ी पसंद कर रही हैं वहीं युवतियां पटियाला सूट की डिमांड कर रही हैं. वैसे, होली को लेकर युवतियों के लिए कॉटन कुर्ती, चिकन वक; प्रिंट कुर्ती और गाउन उपलब्ध है और यही उनकी पसंद भी है. व्यापारी श्री नाहर बताते हैं कि कोरोना काल का दो साल काफी नुकसानदायक रहा है. इस बार उम्मीद बनी हुई है और इसी उम्मीद पर कपड़ों का कलेक्शन किया गया है.

बाजारों में बढ़ गई है रौनक

होली को लेकर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. शहर के अमूमन सभी प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की चहल-पहल तेज हो गई है. खास कर रेडीमेड और ब्रांडेड कपड़ों का बाजार तेज हो गया है. त्योहार को ले बाजारों में रात के नौ बजे तक ग्राहक खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. इस बार खरीदारी में युवाओं की भी दिलचस्पी देखी जा रही है. व्यापरियों का कहना है कि वे इन दिनों सभी अपनी दुकानें निर्धारित समय से पहले ही खोल दे रहें है. दुकानों को होली के रंग में आकर्षक सजाया गया है जहां सभी वर्ग युवा, महिला, पुरुष खरीदारी में जुट गए हैं. यही वजह है कि अभी फैंसी कपड़ों का बाजार भी गर्म है. खरीदारी करने पहुंची जूही सिंह और नूतन जायसवाल ने बताया कि वे अपनी और अपने पूरे परिवार के कपड़ों की खरीदारी के लिए आयी हैं. चूंकि होली में खरीदारी की भीड़ बढ़ जाएगी, इसलिए जरूरत का सामान आज ही खरीद लिया. उन्होंने कहा पूर्णिया में भी अब यहां भी एक ही छत के नीचे हर ब्रांड के कपड़े मिलने से खरीदारी के लिए बाहर के बाजारों में जाने की जरूरत नहीं रह गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें