– प्रेस कांफ्रेंस में कुलपति ने की घोषणा, कहा- स्नातक नामांकन से होगी शुरुआत – 34 कॉलेज में स्नातक में 55 हजार से अधिक सीट – 14 जून से 23 जून तक समर्थ पोर्टल पर लिया जायेगा ऑनलाइन आवेदन पूर्णिया. स्नातक में समर्थ पोर्टल पर नामांकन प्रक्रिया शुरू करनेवाला सूबे का पहला विश्वविद्यालय पूर्णिया विवि बनेगा. सीमांचल के 34 कॉलेज में स्नातक में 55 हजार से अधिक सीट पर नामांकन के लिए 14 जून से समर्थ पोर्टल के माध्यम से पूर्णिया विवि ऑनलाइन आवेदन लेगा. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने बताया कि पूर्णिया विवि को समर्थ पोर्टल के जरिये स्नातक में नामांकन कार्य करने का लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य को हासिल करते हुए 14 जून से समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारी पूर्णिया विवि ने पूरी कर ली है. 14 जून से 23 जून तक समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने बताया कि 14 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट घोषित की जायेगी. 15 जुलाई से नामांकन शुरू किया जायेगा. 28 जुलाई से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा सुचारू रूप से संचालित होगी. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने बताया कि एनआइटी पटना में समर्थ पोर्टल का सफल प्रयोग करा चुका हूं. यह काफी पारदर्शी और व्यापक व्यवस्था. भविष्य में इस पोर्टल के माध्यम से नामांकन के अलावे कई अन्य कार्य भी संपादित किये जाएंगे. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने बताया कि प्रथम मेरिट लिस्ट पर नामांकन के बाद जो सीटें बच जायेंगी, उनके लिए 12 अगस्त को अगली मेरिट लिस्ट दी जायेगी. इस मौके पर डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम, कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव, उपकुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. नवनीत कुमार, समर्थ नोडल अफसर डॉ. सुमन सागर, विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है