21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्णिया ने मधेपुरा को 24 रनों से हराया

विद्या विहार विद्यालय परिसर

पूर्णिया. विद्या विहार विद्यालय परिसर स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोशिएशन द्वारा प्रायोजित इंटर डिस्ट्रिक सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट सीमांचल जॉन का शानदार आगाज हुआ. टॉस पूर्णिया टीम के कप्तान अभिषेक चौधरी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.भास्कर दुबे के शानदार 82 शिशिर साकेत के 33 सक्षम सिंह के 62 और अंत में आकिब राजा के 39 रनों की बदौलत निर्धारित 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाये. गेंदबाजी में मधेपुरा की तरफ से रवि मिश्रा ने दो,जीशू कुरैशी हेमंत और मो शमशेर ने एक- एक विकेट झटके. इस तरह से 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुए मधेपुरा की टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर रवि मिश्रा बिना खाता खोले सकलेन का शिकार बने. हालांकि इसके बाद अश्मित राज ने शानदार 63 रन बनाये. इसके बाद वह आकिब राजा का शिकार बने. इसके बाद एहसान भी वाचस्पति का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद हेमंत ने शानदार शतक लगाया लेकिन इस बीच वाचस्पति की शानदार गेंदबाजी ने पूरा पासा पलट कर रख दिया. वाचस्पति ने छठे ओवर में एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर पूर्णिया की जीत को लगभग सुनिश्चित कर दिया. वाचस्पति ने 9 ओवर में 23 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया एवं पूर्णिया ने इस मुकाबले को 24 रनों से जीत लिया. वाचस्पति को मेन ऑफ दी मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका में सुनील कुमार सिंह पटना एवं अभय कुमार भागलपुर थे स्कोरर सचिन भारती मनीष कुमार थे.इससे पहले इसका उद्घाटन पीडीसीए के अध्यक्ष डॉक्टर पीके सिंह,विद्या विहार के प्रिंसिपल निखिल रंजन,पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राहुल शांडिल्य, वार्ड पार्षद नवल जयसवाल, पीडसीए सचिव गौतम चौधरी, बी आर एल के कन्वेनर राजेश बैठा एवं अवनीश सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel