अगस्त में एकेडमिक सीनेट कराने की पूर्णिया विवि की योजना कुलपति की पहल पर विवि वित्त समिति ने दिया अनुमोदन पूर्णिया. स्थापना के 8 साल में पहली बार पूर्णिया विवि की ओर से इस साल एकेडमिक सीनेट होगी. इसके लिए कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने आवश्यक पहल की है. कुलपति की पहल पर विवि वित्त समिति ने भी इस विषय पर अपनी मुहर लगा दी है. बीते 5 जनवरी को विवि वित्त समिति की बैठक में डॉ अजय कुमार सिंह, सदस्य, विधान परिषद, डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सदस्य, विधान परिषद, वरिष्ठ सर्जन डॉ संजीव कुमार, आईएमए की उपस्थिति में एकेडमिक सीनेट को लेकर गहन चर्चा की गयी. सदस्यों ने कहा कि वार्षिक बजट के दौरान सीनेट की बैठक में पूरा फोकस बजट पर ही रहता है, जबकि जरूरत इस बात की है कि शैक्षणिक मसलों पर भी सीनेट के स्तर पर बड़ी चर्चा करायी जाये. इसके बाद बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया कि एकेडमिक सीनेट करायी जाये. इसपर सभी सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया. इसके बाद यह भी तय हुआ कि शैक्षणिक सीनेट ऐसे वक्त में करायी जाये जब नया शैक्षणिक सत्र चल रहा हो. इसे देखते हुए आगामी अगस्त में शैक्षणिक सीनेट कराये जाने पर सहमति बनी. इसके बाद शैक्षणिक सीनेट के एजेंडे पर विवि वित्त समिति ने अपना अनुमोदन दे दिया. अब इस एजेंडे को सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विवि वित्त समिति के सदस्यों ने उक्त कार्यावली पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. सर्वसम्मति से शैक्षणिक अधिषद की बैठक अगस्त 2026 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि तत्कालीन कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जब वार्षिक बजट को लेकर पूर्णिया विवि की सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करने आये थे, उस वक्त भी उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि शैक्षणिक मुद्दों को लेकर सीनेट की बैठक अलग से होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि ज्यादा सीनेटरों के सवाल शैक्षणिक कार्यों से संबंधित रहते हैं, इसलिए इसके लिए अलग से सीनेट बैठक की आवश्यकता है. अब इस दिशा में कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह की पहल पर पूर्णिया विवि ने कदम बढ़ा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

