पूर्णिया. किडज़ी जॉनी किड्स तथा माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में प्रत्येक वर्ष तरह इस साल भी छठ महापर्व के अवसर पर पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम बेहद श्रद्धा, उत्साह और सौहार्द के वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान 450 लोगों को छठ पूजा की आवश्यक सामग्रियों में नारियल, डाला (ताबा), नींबू, अनानास, केला, गन्ना, सेब, संतरा, अल्ता, सिन्दूर, अगरबत्ती आदि विद्यालय की ओर से प्रदान किये गये. विद्यालय के निदेशक त्रिदीप कुमार दास ने कहा छठ पूजा भारत की संस्कृति और आस्था का प्रतीक है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारा उद्देश्य यही रहा कि ज़रूरतमंद परिवारों को पूजा की संपूर्ण सामग्री प्रदान कर उनके पर्व को मंगलमय बनाया जा सके. वहीं, विद्यालय की प्राचार्या अमब्रिन ख़ान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल सामाजिक सद्भाव बढ़ता है, बल्कि विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता भी आती है. हमें गर्व है कि हमारा विद्यालय परिवार समाज सेवा की इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है.कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं स्थानीय समाजसेवी उपस्थित रहे और सभी ने भक्तिभाव एवं सहयोग के साथ हिस्सा लिया. समापन के मौके पर किडज़ी जॉनी किड्स एवं माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल परिवार ने आगे भी समाज के हित में ऐसे कार्य निरंतर करते रहने का संकल्प लिया और सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

