10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर जलालगढ़ की पूजा कमेटी ने तैयारी को लेकर की बैठक

जलालगढ़

जलालगढ़. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर जलालगढ़ पूजा कमेटी की बैठक में नई कार्यसमिति का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से मेला संयोजक प्रदीप राय एवं पूजा समिति अध्यक्ष के लिए निकेश कुमार के नाम के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की. मुख्यालय बाजार के श्री आनंदकंद रामचंद्र ठाकुरबाड़ी में मां वैष्णवी धाम स्टेशन चौक जलालगढ़ दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक की गई. इसमें वर्ष 2024-25 कमेटी के अध्यक्ष निकेश ने परंपरागत तरीके से पुरानी कार्यसमिति को भंग करते हुए नई कार्यसमिति चयन की प्रक्रिया आरंभ की. बैठक में सबसे पहले सार्वजनिक रूप से वर्ष 2024-25 की आय-व्यय व बचत की जानकारी दी गई. विधिवत दुर्गा पूजा वर्ष 2025-26 के लिए नयी कमेटी का प्रस्ताव लाया गया. इसमें मेला संयोजक प्रदीप राय, अध्यक्ष निकेश कुमार, उपाध्यक्ष कामेश्वर जमादार, मनीष चौधरी, भरत ठाकुर, कुंदन कुणाल, बिनोद मंडल, राजकुमार केशरी, मनीष यादव, सचिव कर्ण सिंह उर्फ मुन्ना यादव, सह सचिव निशांत सिंह, रामानंद यादव, विवेक अग्रवाल, अविनाश राय, कोषाध्यक्ष संजय पोद्दार, सह कोषाध्यक्ष किशन चौधरी छोटू, पिंटू चौधरी, मंदिर संरक्षक संतोष चौहान, कार्यसमिति सदस्य विष्णु शर्मा शक्ति सागर, चंद्रदीप कुमार, पंकज कुमार आनंद, जयकिशन, प्रो अजय यादव, शैशव उर्फ मिट्ठू, हर्ष पांडेय, संतोष सावन, अक्षय शर्मा उर्फ लक्की, रंजीत ठाकुर, अमित मंडल, अभय सिंह, आनंद सिंह, नीरज चौहान, रंजीत उर्फ बीरू, विकास कुमार, सहित 41 सदस्यों की कमेटी बनाई गई. कार्यसमिति के अलावे निगरानी समिति में पुनीत दुबे, संजीव सिंह, विजय कुमार सिंह, सदानंद झा, श्रीकांत राय, डॉ प्रमोद दुबे, इंद्रदेव नोनिया, दिलीप कुमार, बिमल मांडीवाल, कमल मोदी, दिलीप भगत, प्रवीण उर्फ मुन्ना दास, राजकुमार उर्फ राजू दास के नामों की घोषणा की गयी. मौके पर पूजा की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई. इसमें मंदिर के सौंदर्यीकरण के कार्यों की रूपरेखा तय की गयी. पूजा कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी पूजा कमेटी में है या नहीं सभी एक समान है. सभी को मिलकर मां शारदीय नवरात्र पूजन को सफल बनाना है. कहा कि जहा कम वहां हम को मूलमंत्र मानकर सभी को पूजन कार्य में सहयोग करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel