19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम निर्वाचक सूची का हुआ प्रकाशन

पूर्णिया में कुल 12135 मतदाताओं में महिलाओं की भीगीदारी 22 प्रतिशत

पूर्णिया में कुल 12135 मतदाताओं में महिलाओं की भीगीदारी 22 प्रतिशत

पूर्णिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद् के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन अपने नियत तिथि 30 दिसम्बर मंगलवार को कर दिया गया. सूची के प्रकाशन के बाद जिले में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या अब 12 हजार 135 है. इनमें 9 हजार 465 पुरुष मतदाता हैं जबकि 2 हजार 670 महिला. अगर महिला मतदाताओं की बात की जाय तो कुल निर्वाचकों की संख्या में इनकी भागीदारी लगभग 22 प्रतिशत है. बताते चलें कि 25 नवम्बर को ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन एवं बीते 10 दिसंबर तक दावा आपत्ति पेश करने की तिथि समाप्ति के बाद 30 दिसम्बर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना था. अवर निर्वाचन पदाधिकारी निखिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित पदाभिहित पदाधिकारियों के कार्यालयों में प्रपत्र 18 में आवेदन लिए गए थे. इसके तहत लोगों ने ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन दोनों ही तरह से आवेदन दिया था. 25 नवम्बर को ड्राफ्ट रोल प्रकाशन के पूर्व तक कुल 9 हजार 663 लोगों ने निर्वाचक के रूप में शामिल होने के लिए अपने आवेदन दिए थे. वहीं दावा आपत्ति अवधि के दौरान नाम जोड़ने के लिए 2 हजार 907 लोगों ने अपने आवेदन दिए थे जबकि नाम एवं पता सुधार के लिए 23 और नाम हटाने के लिए कुल 35 लोगों ने अपना आवेदन समर्पित किया था.

बोले अधिकारी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद् के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जा चुका है. पूरी पारदर्शिता और बारीकी के साथ जिले में यह कार्य संपन्न कराया गया है. अब जिले में कुल 12 हजार 135 मतदाताओं के नाम निर्वाचक सूची में शामिल हैं. बिहार विधान परिषद् का कार्यकाल 16 नवम्बर 2026 को समाप्त हो रहा है. मतदाता सूची के प्रकाशन हो जाने के बाद अब निर्वाचन आयोग को अपने तय समय के अनुसार मतदान कार्य संपन्न कराने में सहूलियत होगी.

सुजय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सह नोडल पदाधिकारी

सुजय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता……………

केंद्रवार मतदाताओं की स्थिति

मतदान केंद्र पुरुष महिलाकुल 65 बनमनखी 1020313 1333 66 बी. कोठी 466 124 590 67 भवानीपुर 437 91 528 68 रुपौली 698 159 85769 धमदाहा 788 181 96970 के. नगर 396 103 49971 पूर्णिया पूर्व 799 277 107672 पूर्णिया नगर निगम 2046904 295073 कसबा 631 157 78874 श्रीनगर 289 60 34975 जलालगढ़ 203 51 25476 अमौर 510 62 57277 बैसा 336 50 38678 बायसी 375 61 43679 डगरुआ 471 77 548

………………………………………………………………….

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel