पूर्णिया पूर्व. सौहार्द और आपसी समन्वय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को रानीपतरा मॉडल स्कूल के खेल मैदान में पुलिस-पब्लिक मैत्री क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया. इस रोमांचक मुकाबले में पब्लिक एकादश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस एकादश को 21 रनों से शिकस्त देकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि अंचल निरीक्षक (सदर) लाल बहादुर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम, जिला पार्षद संजीव कुमार उर्फ विवेका यादव, पूर्व मुखिया प्रदीप साह, चांदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू वर्मा और समिति प्रतिनिधि मुस्लिम दीवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया . खेल की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पब्लिक एकादश की टीम ने निर्धारित ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और पुलिस टीम के सामने 181 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस की टीम ने भी कड़ा मुकाबला किया. टीम ने 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए. पुलिस टीम की ओर से सरवन कुमार ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 87 रन जोड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. पब्लिक टीम के राणा कुमार को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन 69 रन और 2 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के समापन पर मुख्य अतिथियों ने विजेता पब्लिक एकादश और उपविजेता पुलिस एकादश) को विनर एवं रनर-अप कप प्रदान कर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

