पूर्णिया. स्थानीय रेडक्रॉस भवन में सिविल सर्जन सह भारतीय रेड क्रॉस के सचिव डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. कनौजिया ने रेडक्रॉस का ध्वज फहराया. मौके पर सेवा निवृत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमके झा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए. इसके साथ साथ इस ख़ास दिवस को लेकर थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों एवं उनके अभिभावकों की मौजूदगी में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया ताकि थैलीसिमिया से पीड़ितों को रक्त की आपूर्ति की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

