17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षकों को किया सम्मानित

पूर्णिया

पूर्णिया. सीमांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रथम शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया. प्रथम सत्र में ख्याति प्राप्त विशिष्ट शिक्षक किशोर कुमार राय उर्फ गुल्लू दा, विजय दास, अमित कुंवर, अंजनी श्रीवास्तव एवं दिवाकर कुमार को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. द्वितीय सत्र में सीमांचल क्षेत्र के कटिहार, अररिया के साथ पूर्णिया जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग तीन सौ शिक्षक सम्मानित किए गये. इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, विधायक विजय खेमका, अमौर विधायक अख्तरूल ईमान, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, महापौर विभा कुमारी, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता एवं जिला पार्षद प्रतिमा सिंह के हाथों यह सम्मान दिया गया. आगत अतिथियों का स्वागत सचिव मनोरंजन कुमार कर रहे थे. इस मौके पर अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने निजी स्कूलों के समस्याओं को मजबूती रखा. कार्यक्रम के दौरान दिव्य भारती पब्लिक स्कूल द्वारा स्वागत गान एवं गुरु वन्दना की प्रस्तुति दी गयी जबकि अनमोल कुमार एवं उनकी टीम द्वारा बिहार की संस्कृति को दर्शाने वाला समूह नृत्य पेश किया गया.

तीसरे सत्र में डेढ़ सौ निदेशकों को मिले स्मृति चिह्न

समारोह के तृतीय सत्र में कृषि कालेज के प्राचार्य दिलीप कुमार महतो, अपर समाहर्ता राज कुमार गुप्ता, मोटिवेशनल स्पीकर विशेक चौहान, समाजसेवी विजय श्रीवास्तव, सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह के हाथों संगठन के लगभग एक सौ पचास सदस्य निदेशकों एवं प्राचार्यों को भी स्मृति चिन्ह एवं सदस्यता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. उपाध्यक्ष शिव शंकर झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मीडिया प्रभारी ऋतुराज आनंद ने बताया कि शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन संगठन द्वारा प्रतिवर्ष इसी तरह से किया जाएगा. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विनोद कुमार, अशोक कुमार झा, अमरनाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष बबलू झा, उपसचिव कवीश कुमार एवं अंसर आलम, श्रीकांत राय, पारस राय, संजीव कुमार गुप्ता, ममता कुमारी, धर्मवीर कुमार, जितेन्द्र साह, भरत कुमार सिंह, सन्नी कुमार सिन्हा, आशीष कुमार साह, धर्मवीर कुमार, सरोज शर्मा, महबूब आलम, रकीब आलम सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel