जलालगढ़. सोमवार को ई किसान भवन जलालगढ़ में कमलेश कुमार मिश्र ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण को लेकर कार्यालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा. बिहार राज्य खुदरा उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष इरशाद खान के नेतृत्व में खाद-बीज विक्रेताओं ने फूलमाला और अंगवस्त्र पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पदभार ग्रहण के बाद श्री मिश्र ने कहा कि प्रखंड के वास्तविक किसानों तक कृषि विभाग की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक और बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही कृषि क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिक यंत्रो व मशीनीकरण की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराने का प्राथमिकता से प्रयास किया जायेगा. उर्वरकों एवं बीज की कालाबाजारी करने वाले विक्रेता पर नजर रहेगी और दोषी विक्रेता पर सख्त कार्रवाई होगी. मौके पर प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो. साजिद आलम, कृषि समन्वयक श्रवण कुमार, लेखापाल ज्योतेंद्र ठाकुर, कृषि सलाहकार वरुण कुमार, दिलीप कुमार, रवि सुमन भारती, सुप्रिया कुमारी, निरंजन झा आदि के साथ ही क्षेत्र के प्रमुख खाद-बीज विक्रेता आनंद मोदी, दिनेश कुमार, प्रीतम कुमार, अवधेश कुमार, मो महफूज, निर्भय सिंह, आदि विक्रेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है