8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, कल से मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू

कल से मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू

जिले में तकरीबन नौ हजार से ज्यादा कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

पूर्णिया. सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फिलहाल चुनाव आयोग ने किसी भी तरह की घोषणा नहीं की है और न ही इसकी अधिसूचना जारी की गयी है बावजूद इसके दशहरे की समाप्ति के साथ ही जिले में इस चुनाव को लेकर विभागीय तैयारियां तेज हो गयी हैं. हालांकि कुछ दिनों पूर्व सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का कार्य संपन्न करा लिया गया है. वहीं निर्वाचन की प्रक्रिया में मतदान केन्द्रों पर अलग अलग कार्यों के लिए प्रथम चरण में सभी मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण की तिथि की भी घोषणा कर दी गयी है तथा संबंधित विभागों के कर्मियों को प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए पत्र भी निर्गत किये जा चुके हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसी सोमवार यानि कल से जिले के छः केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारियों सहित पी 1, पी 2 एवं पी 3 के लिए प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया जा रहा है. जहां मास्टर ट्रेनर सभी कर्मियों को मतदान कार्यों के संबंध में बारीकी से जानकारी देंगे.

मास्टर ट्रेनर के लिए प्रशिक्षण संपन्न

जिले में विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्य में संलग्न कर्मियों के लिए इसी सोमवार से प्रशिक्षण का कार्य आरम्भ हो रहा है. उन सभी को मतदान की प्रक्रिया के बारे में समझाने और विभिन्न परिस्थितियों में किये जाने वाले आवश्यक कार्यों का प्रशिक्षण देने के लिए शनिवार को स्थानीय प्रेक्षागृह में मास्टर ट्रेनरों के लिए संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित एक परीक्षा का भी आयोजन किया गया. इसके तहत करीब तीन सौ लोगों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों को समझाते हुए मतदान की प्रक्रिया में शामिल कर्मियों को प्रशिक्षण देने की बात बताई गयी. ये सभी मास्टर ट्रेनर आगामी 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रशिक्षण कार्यों में अन्य मतदान कर्मियों को अलग अलग निर्धारित स्थानों में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण देंगे.

छह स्थानों पर मतदान कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए जिले में छह स्थानों का चयन किया गया है इनमें माउंटजियोन स्कूल, डॉनबोस्को, सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम, बिजेंद्र पब्लिक, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एवं जिला स्कूल का नाम शामिल है. इन स्थानों पर आगामी 6 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक यह प्रशिक्षण कार्य दो पालियों में संपन्न कराया जाएगा प्रथम पाली दिन के 10 बजे से लेकर अपराह्न 1 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जायेंगी. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में औसतन 9140 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी प्रशिक्षण स्थानों पर विभाग द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाये गये हैं इसके अलावा वहां पर प्रभारी पदाधिकारी एवं सहायक पदाधिकारियों की तैनाती भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel