17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युद्ध स्तर पर की जा रही है प्रधानमंत्री के सभा स्थल की तैयारी

अररिया-पूर्णिया मार्ग पर गुलाबबाग जीरोमाइल के समीप स्थित शीशाबाड़ी में बलुआही जमीन को मिट्टी और कंकरीट से समतल कर मंच और पंडाल तैयार किए जा रहे हैं.

शीशाबाड़ी की जमीन को समतल कर बनाए जा रहे मंच और पंडाल

आठ लाख वर्गफीट में लगाए जा रहे हैंगर, बैठने के लिए होगी पांच गैलरी

पूर्णिया. अररिया-पूर्णिया मार्ग पर गुलाबबाग जीरोमाइल के समीप स्थित शीशाबाड़ी में बलुआही जमीन को मिट्टी और कंकरीट से समतल कर मंच और पंडाल तैयार किए जा रहे हैं. कुल आठ लाख वर्गफीट में हैंगर लगाए जा रहे हैं. इसमें आम जनता के बैठने के लिए अलग-अलग कुल पांच गैलरी बनायी जा रही है. इसमें महिलाओं के बैठने की अलग व्यवस्था होगी. बारिश का मौसम देखते हुए नीचे जमीन पर कंकरीट बैठाए जा रहे हैं. याद रहे कि आगामी 15 सितंबर को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने वाली है. लिहाजा, सुरक्षा व्यवस्था अभी से टाइट है. यही वजह है कि पंडाल पर आने-जाने वाले लोगों पर पहले से ही तीसरी आंख निगरानी कर रही है. दरअसल, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी में पूरा प्रशासनिक महकमा जुटा हुआ है. सभा स्थल पर चल रहे कार्यों पर वरीय अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं. वहां अभी से पुलिस अधिकारी कैम्प करते नजर आए जबकि कई अधिकारी भी दिखे. शीशाबाड़ी में जिस भूखंड पर बरसात के समय अक्सर जलजमाव दिखता है वहां अब साफ-सुथरा समतल मैदान दिख रहा है. नेशनल हाईवे से सटकर तैयार किये जा रहे सभा स्थल पर जाने के लिए अलग-अलग पहुंच पथ बनाए जा रहे हैं जबकि एक अलग एरिया में हेलीपेड भी बनाया जा रहा है. पंडाल के अंदर और बाहर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गये हैं. गर्म मौसम के मद्देनजर बड़े-बड़े पंखे लगाए गये हैं. बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और जेसीबी को तैयारी में लगाया गया. मजदूर भी लगातार काम कर रहे हैं.

पोस्टर से पटा है नेशनल हाइवे का दोनों किनारा

गुलाबबाग जीरोमाइल चौक से ही पोस्टर प्रदर्शन की होड़ नजर आने लगती है. यहां से आगे बढ़ते ही सभा स्थल तक कई जगह नेशनल हाइवे का दोनों किनारा बैनर और पोस्टरों से पटा नजर आ रहा है. वैसे, सभा स्थल परिसर में कोई पोस्टर अभी नहीं लगा है. इधर, पूर्णिया-अररिया सिक्सलेन सड़क का एक लेन अभी से रिजर्व दिख रहा है. इस पर कालीकरण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. अररिया की ओर से आने वाले वाहनों के लिए कार्यक्रम स्थल के ठीक पहले टर्निंग प्वाइंट बना दिया गया है. नतीजतन शीशाबाड़ी की सीमा तक दोनों तरफ की गाड़ियां एक ही लेन से गुजर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel