महिलाओं की पसंद कॉटन फैब्रिक के हैवी डिजाइन सूट, अनारकली प्लाजो भी ट्रेंड में
ईद को लेकर बढ़ गयी है बाजारों की रौनक, मॉल से लेकर दुकानों तक उमड़ रही भीड़
पूर्णिया. अलविदा की नमाज के बाद शहर के बाजारों में खरीददारों की भीड़ ने दुकानों की रौनक अचानक बढ़ा दी है. शनिवार को दोपहर बाद शहर के भट्ठा बाजार में ईद की जमकर खरीददारी हुई. रेडिमेड कपड़ों की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ दिखी जहां पुरुषों ने शेरवानी और पाजामा खरीदे तो महिलाओं ने लहंगा की खरीददारी की. इस गरमाते मौसम में कॉटन फैब्रिक के सूट महिलाओं की पहली पसंद बने. वैसे, कॉटन में भी हैवी डिजाइन और आकर्षक वर्क वाले सूट भी खरीदे गये जबकि प्लाजो सूट भी महिलाओं के बीच लोकप्रिय रहा. अलबत्ता कपड़े के बाजार में खासतौर पर महिलाओं के लिए इस बार ट्रेंडिंग कलेक्शन की भरमार है. पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के परिधानों की मांग हो रही है,. जिसमें शरारा, गरारा, पटियाला स्टाइल सलवार, स्ट्रेट पैंट्स और अनारकली सूट प्रमुख रूप से शामिल हैं. वर्क और प्रिंटेड डिजाइनों में उपलब्ध पटियाला सलवार और स्ट्रेट पैंट्स और पारंपरिक व आधुनिक डिजाइनों में आने वाले शरारा और गरारा युवतियो’ की पसंद में शामिल है. फुल फ्लेयर और हेवी वर्क वाले अनारकली सूट कीडिमांड कम नहीं है जबकि हल्के और ट्रेंडी लुक के लिए महिलाएं प्लाजो सूट को ज्यादा पसंद कर रही हैं. कपड़ा दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि इस बार ईद की खरीददारी के लिएआने वाली अमूमन हर लड़कियां शरारा, गरारा जैसे डिजाइन के कपड़े पसंद कर रही हैं. खुश्कीबाग के दुकानदार राजू दत्ता कहते हैं कि कपड़े के दाम में औसतन दस से पन्द्रह फीसदी इजाफा हुआ है पर खरीददारों पर महंगाई का असर नहीं है. उनका कहना है कि सामान्य तौर पर 2 हजार से 35 सौ के रेंज में ये कपड़े आ रहे हैं. हालांकि महंगा आइटम भी है पर लोकल बाजार में इस रेंज के ही खरीदार आ रहे हैं.बाजारों में दिख रही ईद की खास रौनक
भट्ठा बाजार के कपड़ा व्यवसायी सुरेन्द्र जैन ने बताया कि ईद के मद्देनजर बाजारों में इस बार खरीदारी का जबरदस्त माहौल बना हुआ है. सिल्क, जरदोजी और थ्रेड वर्क के परिधानों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है. शहर के मधुबनी, खुश्कीबाग और गुलाबबाग के कपड़ा बाजारों का भी यही हाल है. हर जगह ईद की खरीददारी हो रही है. खास कर सलवार सूट , कुरता पैयजामा व टोपी की दुकानें बाजारों में चार चांद लगा रही है। लोगों की खासी तादाद इत्र, रुमाल, टोपी आदि की दुकानों पर भी देखी गई. वैसे, शहर के अलग-अलग इलाकों में कई दुकानें सज गयी हैं जहां महिलाएं अपने आउटफिट्स के साथ मैचिंग झुमके, चूड़ियां और पंजाबी जूतियां भी पसंद कर रही हैं.मेवे की दुकानों पर पूरे दिन रही भीड़
ईद पर खास तौर पर खीर व सेवईयां समेत कई मीठे पकवान बनाए जाते हैं और इसके लिए मेवा-मशाला भी खरीदना पड़ता है. इस लिहाज से भट्ठा, मधुबनी और खुश्कीबाग के बाजारों के अधिकतर दुकानों पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ रही. लोग बादाम, काजू, पिस्ता, छुआरे, गोला, किशमिश, अखरोट अन्य मेवा, फेनी, खजला पकवान के लिए खरीदते नजर आए. सेवई, सूखे मेवे समेत अन्य खाने पीने की खरीदारी भी इस दौरान कीगयी. बाजार में सूतफेनी, सेवई और मेवे की मांग तेज है. स्वाद और गुणवत्ता के आधार पर इनके दाम भी अलग-अलग हैं. लोगों ने काजू, किसमिस व बादाम आदि ड्राई फ्रूट्स के अलावा नमकीन, चीनी, गरम मसालों आदि की खरीदारी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है