14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रसव पूर्व जांच से सुरक्षित मातृत्व व प्रसव दर में इजाफा : डॉ तनवीर

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व एवं स्वस्थ प्रसव के लिए सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के मुफ्त प्रसव पूर्व जांच एएनसी शिविर में 131 गर्भवती महिलाओं ने अपनी जांच करायी.

जलालगढ़. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व एवं स्वस्थ प्रसव के लिए सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के मुफ्त प्रसव पूर्व जांच एएनसी शिविर में 131 गर्भवती महिलाओं ने अपनी जांच करायी. शिविर में मौजूद पीएचसी जलालगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो तनवीर हैदर ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक महीने के 9 तारीख को आयोजित की जाती है. बताया कि इस बार नौ अगस्त को रक्षाबंधन और 10 अगस्त को रविवार होने के कारण 11 अगस्त को शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क पैथेलोजीकल जांच, गर्भावस्था जांच, उचित परामर्श, वजन, बीपी, आदि की जांच के साथ-साथ आवश्यक दवा वितरण किया गया. बताया कि शिविर के माध्यम से यह पता चल जाता है कि क्षेत्र में कितनी गर्भवती महिलायें है. उसके लिए पीएचसी पहले से दवा एवं अन्य उपक्रम की व्यवस्था कर के रख लेती है. बताया कि गर्भवती महिलायें को कम-से-कम प्रसव पूर्व एक जांच अस्पताल में अवश्य कराना चाहिए. इस कार्यक्रम से सुरक्षित मातृत्व एवं प्रसव की दर बढ़ी है. मौके पर डॉ एसके दास, डॉ इफ्तेखार अहमद, डॉ राजेश कुमार यादव, सीएचओ, एएनएम, लैब टेक्नीशियन सहित फर्मासिस्ट शंभु प्रसाद सिंह, आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel